स्वास्थ्य दिवस पर बीमारियों के प्रति किया जागरूक



हरदोई - हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है | इस वर्ष कोविड,  प्रदूषित ग्रह, कैंसर, अस्थमा और हृदय रोग जैसी बढ़ती बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस दिवस की थीम - “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य” तय की है |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन का कहना है-- पृथ्वी और मानव जाति को इन समस्याओं से बचाने के लिए पूरे विश्व को इस तरफ ध्यान देने और ठोस कदम उठाने जरूरत है | विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार - फेफड़ों के कैंसर, हृदय रोग और स्ट्रोक के कारण विश्व में हर मिनट में 13 लोगों की जान जाती  है। पूरी दुनिया में दस में से नौ लोग प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं और  3.6 अरब लोगों के पास सुरक्षित शौचालयों की कमी है |  वैश्विक स्तर पर दो अरब लोगों के पास सुरक्षित पेयजल की कमी है और प्रदूषित पानी और  अस्वच्छता के कारण हर साल करीब 8.29 लाख  लोग डायरिया की  से मर जाते हैं। तंबाकू के सेवन से विश्व में हर साल आठ मिलियन से अधिक लोगों की मौत होती है | यह कैंसर, हृदय, फेफड़ों की बीमारियों के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक है। पूरी दुनियां में हर साल छह ट्रिलियन सिगरेट बनाने के लिए 600 मिलियन पेड़ों को काटा जाता है, जिससे हम जिस स्वच्छ हवा में सांस लेते हैं, उसमें कमी आती है।

डा प्रशांत के अनुसार- यह सब आँकड़े हमें यह संदेश दे रहे हैं कि हमें सचेत हो जाना चाहिए और त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता है | ताकि हम तो स्वस्थ रहें ही हमारी आगे आने वाली पीढ़ियाँ भी सुरक्षित रहें | हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए | हमारा ग्रहहै - इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हवा, पानी, पर्यावरण को स्वच्छ रखें ।
प्रदूषण से बचने के लिए हमें तेल, कोयला और प्राकृतिक गैस जैसे जीवाश्म ईंधन को जलाना बंद कर देना चाहिए | जलवायु परिवर्तन भी बड़ी तेजी से हो रहा है जो  मानव जीवन  के लिए खतरा है |  अनुपचारित मानव अपशिष्ट पारिस्थितिकी तंत्र और मानव स्वास्थ्य को खराब करता है |

सीवेज, अपशिष्ट और रसायनों को हमारी झीलों, नदियों या भूजल में प्रवेश करने से रोककर जल स्रोतों की रक्षा करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए | मेडिकल वेस्ट (कचरा)का सुरक्षित प्रबंधन बहुत जरूरी है । बेकार सीरिंज  से हेपेटाइटिस बी, सी और संक्रामक रोग होते  हैं।

तंबाकू का सेवनबढ़ना ग्रह को नुकसान पहुंचाता है। अपने शरीर और पर्यावरण को तंबाकू से मुक्त रखें।वायु प्रदूषण से बचने के लिए साइकिल चलाने सहित सुनियोजित सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के उपयोग से हवा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है |