नशा उन्मूलन को लेकर निकाली जागरूकता रैली



  • सीफार के सहयोग से प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के जरिये भी तम्बाकू छोड़ने के बारे में किया गया जागरूक

लखनऊ - स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में शुक्रवार को लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में स्वच्छता, नशा उन्मूलन एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में  जनजागरुकता रैली निकाली गयी और मानव श्रृंखला बनाई गई | रैली को हरी झंडी दिखाकर चिकित्सालय की निदेशक डा. दीपा त्यागी ने रवाना किया | इसके साथ ही अस्पताल की ओपीडी और बररिगवां गांव में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफार) के तत्वावधान में  आकार फाउंडेशन के कलाकारों ने तंबाकू छोड़ने और स्वस्थ रहने के बारे में  नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक किया | इसके साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा समुदाय को जागरूक किया गया |

डॉ.  त्यागी ने कहा -  विश्व स्वास्थ्य दिवस के क्रम में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा  का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करना है | आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाते जबकि हमें यह समझना चाहिए कि स्वास्थ्य ही सर्वोपरि है | जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम एक बेहतर जीवन जी पाएंगे |नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू छोड़ने का दिया गया सन्देश बहुत ही सराहनीय रहा। कलाकारों ने  उपस्थित लोगों से कहा-आजइस बात का संकल्प लें  कि खुद के साथ दूसरों को भी तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.के. सक्सेना ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की और कहा कि लोगों में जाने - अनजाने तंबाकू, सिगरेट बीड़ी पीने की लत लग जाती है | लोगों को इससे दूर ही रहना चाहिए | यह आपके शरीर और मन दोनों को ही नुकसान पहुंचाते हैं |

अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट आनंद सिंह ने नाटक की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत ही उत्साहवर्धक, ज्ञानवर्धकनाटक था | वह खुद घर - घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया | इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी, चीफ  फार्मासिस्ट सी एल शांति, चिकित्सालय प्रबंधक धनंजय प्रताप और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे |