- कलेक्ट्रेट गोण्डा में 12 अप्रैल को होगी मतगणना
गोण्डा - शनिवार को गोण्डा-बलरामपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए मतदान का कार्य सकुशल सम्पन्न हो गया। गोण्डा-बलरामपुर को मिलाकर कुल 98.28 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों जनपदों के कुल 4908 मतदाताओं के सापेक्ष 4824 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें जनपद गोण्डा में 2995 मतदाताओं के सापेक्ष 2977 तथा बलरामपुर में 1913 के सापेक्ष 1847 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। जनपद गोण्डा में कुल पड़े मतों का प्रतिशत 99.39 तथा बलरामपुर में 96.54 प्रतिशत रहा जबकि दोनों जनपदों को मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 98.28 रहा ।
वहीं मतदान कार्य का जायजा लेने के लिए रिटर्निंग आफिसर/डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार तथा एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने भ्रमणशील रहकर कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र जिला पंचायत हाल गोण्डा, झंझरी ब्लाक, वजीरगंज ब्लाक, नवाबगंज ब्लाक, तरबगंज ब्लाक तथा बेलसर ब्लाक का औचक निरीक्षण कर मतदान कार्य को देखा। वहीं भररत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती शकुन्तला गौतम ने गोण्डा व बलरामपुर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान कार्य को देखा। वहीं सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित सभी एसडीएम, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भ्रमणशील रहकर मतदान कार्य को सकुशल, निर्विघ्न व निष्पक्षता से सम्पन्न कराया।
बताते चलें कि स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए गोण्डा के 17 मतदान केन्द्रों को 05 जोन तथा 17 सेक्टरों में बांटा गया था तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, जबकि जनपद बलरामपुर में एमएलसी निर्वाचन के लिए एडीएम बलरामपुर को बतौर सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।