- सेंटर के कर्मचारियों से वर्चुअली मुखातिब हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
लखनऊ - हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर की स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया देश के सभी हेल्थ एण्ड सेन्टर से वर्चुअली मुखातिब हुए |
जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) विष्णु प्रताप ने बताया – जनपद के 52 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी , 26 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी एवं 209 उपकेंद्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ) इस वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े | इस दौरान टेली मेडिसिन का लाभ उठा रहे मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री ने बात भी की | इसके साथ ही 17 अप्रैल को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं | इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आशा कार्यकर्ता और जनसमुदाय से भी लोग प्रतिभाग करेंगे| इसके अतिरिक्त पूर्व में ही 18 से 22 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजित करने के निर्देश मिल चुके हैं और इसकी तैयारियां चल रही हैं |
डीसीपीएम ने बताया –ई संजीवनी एप के माध्यम से टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ लोग घर बैठे ले रहे हैं | ई-संजीवनी एप से सूबे के मेडिकल कॉलेज, पीजीआई के विशेषज्ञों तथा मंडल स्तर पर तैनात चिकित्सकों द्वारा मरीजों की समस्याओं को सुनकर इलाज किया जाता है | इस एप के माध्यम से घर बैठे लाभार्थी डाक्टर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच अपनी समस्या बताकर उसके अनुरूप सलाह ले सकते हैं ।
“ई-संजीवनी” एप का लाभ उठाने के लिए एंड्रायड मोबाइल फोन पर इस एप को डाउनलोड करना होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास एंड्रायड फोन उपलब्ध नहीं है उनको सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा टेबलेट्स/लैपटॉप का उपयोग कर टेलीमेडिसिन ई-संजीवनी की सेवा दी जा रही है।
कोरोना काल में गंभीर बीमारियों जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, ओरल कैंसर आदि के इलाज मे “ई-संजीवनी” एप काफी मददगार साबित हो रहा है। इसके लिए 78 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 209 उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के द्वारा “ई-संजीवनी” की सेवा दी जा रही है, जिसमे डॉक्टर की सलाह के अनुसार आवश्यक जाँच और दवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रहीं हैं।
इस एप के माध्यम से घर बैठे निःशुल्क सामान्य बीमारियों के अलावा ह्रदय रोग, महिला रोग, हड्डियों एवं त्वचा सम्बन्धी बीमारियों का इलाज होता है | जनपद में शनिवार को लगभग 220 लोगों ने ई संजीवनी एप के माध्यम से टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ उठाया |