काकोरी सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन कल



लखनऊ - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार (19 अप्रैल) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा |  

चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव ने बताया- स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोग, टीबी, कुष्ठ रोग,  कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण,आयुष विभाग से संबंधित जानकारी एवं सेवाएं लोगों को दी जाएंगी  | इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने एवं इसके लिए उचित व्यवहार अपनाने के बारे में  भी जागरूक किया जाएगा  | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा |  

इस मौके पर स्टेट बैंक द्वारा स्टाल लगाकर बैंक द्वारा दी जा रहीं सेवाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा | मेले में डाक विभाग द्वारा स्टाल लगाकर आधार कार्ड भी बनाए जाएंगे | स्वास्थ्य विभाग सहित दिव्यांग जन कल्याण विभाग,  पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत - साचीस  और श्रम विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग भी अपने स्टाल
लगाएंगे |