लखनऊ - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक योगेश शुक्ला ने किया ।
इस मौके पर विधायक ने कहा- स्वास्थ्य विभाग सहित आयुष( यूनानी, होम्योपैथ,आयुर्वेद) विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- साचीस और श्रम विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिया जा रहा है | यह बहुत ही सराहनीय कार्य है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया – चिनहट सीएचसी पर आज आयोजित मेला ब्लाक स्वास्थ्य मेला के आयोजन की कड़ी में अंतिम मेला था | इन मेलों के माध्यम से हमने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है | मेले में आए लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी दिया है | सोमवार से शुक्रवार तक आठ ग्रामीण सीएचसी पर आयोजित ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में लगभग 8,900 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है |
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, दस्तक एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, गैर संचारी रोग, टेलीपैथिक मेडिकेशन, टीबी, कुष्ठ रोग, कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी एवं सेवाएं लोगों को दी गईं | इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने एवं इसके लिए उचित व्यवहार अपनाने के बारे में भी जागरूक किया गया | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया- चिनहट सीएचसी पर 440 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया | 217 लोगों ने पैथोलाजी जांच करायी | नौआयुष्मान कार्ड और 128 हेल्थ कार्ड बने |
आईसीडीएस ने अन्नप्राशन और गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया| वात्सल्य संस्था ने भी अपने स्टॉल लगाए । सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । विधायक द्वारा मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया गया | इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिलाषा मिश्रा, सीएचसी के अधीक्षक डा. अतुल वर्मा, चिकित्सक डा. राधे श्याम सोनी, डा. राधिका, डा. राजीव पांडे, आई.जी. सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम यूनिट, आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ता सहित सीएचसी का पूरा स्टाफ और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।