ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति में हुई मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा



लखनऊ - विकासखंड बख्शी का तालाब में  ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा हुई |   विकास खंड कार्यालय पर  विधायक  योगेश शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक  में सभी ग्राम प्रधान उपस्थित  रहे  | इस मौके पर विधायक ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने की सबसे ज्यादा जरूरत है | अगर हमारा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा है तो शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा |

मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्यकर्ता रवि द्विवेदी ने विधायक योगेश शुक्ला से कहा कि समस्त प्रधान ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार  को ग्रामसभा पर या पंचायत घर पर करेंगे |  बैठक में एक बोर्ड लगाना होगा और उस बोर्ड में ओपीडी के दिन का समय, कक्ष संख्या 110, 112 और मन कक्ष संख्या 118 साथ ही चेतना दिवस प्रत्येक  बृहस्पतिवार को मनाया जाता है इसका विवरण भी बोर्ड पर होना अनिवार्य है | उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम प्रधान द्वारा कमेटी के अंतर्गत जो बैठक की जाएगी उस बैठक में मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की जाए तथा उस दिन की कार्यवाही एवं फोटो स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचाई जाएगी |  इसके बाद बीसीपीएम के माध्यम से जिले को रिपोर्ट भेजी  जाएगी |

रवि द्विवेदी ने बताया कि  10 अक्टूबर 2022 को मनाए जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी ग्राम प्रधान अपने- अपने गाँव में जागरूकता रैली का आयोजन करेंगे | बैठक में अधीक्षक डॉ.  जितेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |