हरदोई - नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक केबच्चों और गर्भवती केटीकाकरण के लिए जनपद मेंसघन मिशन इंद्रधनुष( आईएमआई) 4.0 का तीसरा चरण चार से 12 मई तक चलाया जायेगा | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओम प्रकाश तिवारी ने दी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आईएमआई अभियान के तहत सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले, ईंट भट्टों पर काम करने वाले, मलिन बस्तियों में रहने वाले और नियमित टीकाकरण से किन्ही कारणों से छूटे शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाता है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण में 3112 सत्रों का आयोजन कर दो वर्ष तक की आयु के कुल 21,029 बच्चों और कुल 6883 गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा | उन्होंने बताया कि आईएमआई 4.0 के दूसरे चरण में शून्य से दो वर्ष तक के 15,810 बच्चों और 4936 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष दो वर्ष तक की आयु के 22,225 बच्चों और 6704 गर्भवती का टीकाकरण किया गया |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत गर्भवती को टिटेनस और वयस्क डिपथीरिया का टीका लगाया जाता है | दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीबी,काली खांसी,गलघोंटू, खसरा, पोलियो, हिपेटाटाईटिस-बी, दिमागी बुखार,रूबेला, डायरिया और निमोनिया से बचाव के टीके लगाए जाते हैं |