- 30 या उससे अधिक लोग सेवायोजित वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी अधिष्ठान में अप्रेंटिसशिप रखना अनिवार्य
- 21 अप्रैल, 2022 को अप्रेंटिसशिप मेले में उत्तर प्रदेश 10600 मैचमेकिंग करने वाला देश में प्रथम राज्य रहा
- प्रदेश की सभी नोडल आईटीआई में 21 मई को प्लेसमेंट-डे पर 253 कम्पनियों ने 5157 लोगों का किया चयन - हरिकेश चौरसिया
लखनऊ - प्रदेश सरकार जनपदों की आईटीआई(ITI) में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन कर लोगों को विभिन्न संस्थाओं में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान कर रही है। अप्रेंटिसशिप के माध्यम से लोगों को सीखने के साथ-साथ कमाने का भी अवसर मिल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि आगामी 30 मई को प्रदेश की सभी 75 नोडल आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जायेगा। सभी आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला के संबंध में लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। मेले में एमएसएमई, सेवायोजन विभाग तथा जिला प्रशासन सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। ये संस्थान मेलों में आकर लोगों को अपने संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान करेंगी। सभी सरकारी व गैर सरकारी अधिष्ठान जिनके यहां 30 या उससे अधिक लोग सेवायोजित हैं उनको अप्रेंटिसशिप रखने की अनिवार्यता कर दी गयी है।
श्री चौरसिया ने बताया कि विगत 21 अप्रैल, 2022 को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें उ0प्र0 10600 मैचमेकिंग करने वाला देश में प्रथम राज्य रहा था । उन्होंने बताया कि 21 मई को प्लेसमेंट-डे का आयोजन पूरे प्रदेश की सभी नोडल आईटीआई में कराया गया था, जिसमेें 253 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 5157 लोगों का चयन किया था ।