प्रधानमंत्री ने किया वाराणसी के रामनगर में फ्रेट विलेज का वर्चुअली शिलान्यास



नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भावनगर से  32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें वाराणसी के रामनगर में फ्रेट विलेज का वर्चुअली शिलान्यास भी शामिल है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए दुनिया के सामने एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में खड़ा हो।