लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रविवार को राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 16 महानगरों में 'नमो मैराथन' का आयोजन किया गया। लखनऊ में इस मैराथन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
'नमो युवा रन' के नाम से आयोजित इस दौड़ की शुरुआत कालिदास मार्ग से हुई और यह 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था। सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास है कि अगर महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो देश का युवा भी स्वस्थ और सशक्त होगा। यह मैराथन उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।"
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने GST सुधारों को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि GST में दी गई छूट से आम जनता, विशेषकर गरीब तबके को महंगाई से राहत मिली है और अब लोग पहले की तुलना में अधिक और सुलभ तरीके से खरीदारी कर पा रहे हैं।