नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल अलशेख के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स संदेश में कहा कि सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती, शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद अल अलशेख के दुखद निधन पर गहरी संवेदना। इस दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सऊदी अरब और उसके लोगों के साथ हैं।
बता दें कि शेख अब्दुल अजीज दो दशकों से अधिक समय तक इस इस्लामिक देश के शीर्ष धार्मिक अधिकारी रहे थे ।