बाराबंकी - आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के पांचवें दिन ग्रामवार कैंम्प लगाकर 1574 से अधिक अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बुधवार से शुरू हुआ यह पखवाड़ा 20 जुलाई तक चलेगा।
एसीएमओ एवं आयुष्मान के नोडल अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया है। अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कार्ड धारक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह उपचार सभी सरकारी व योजना से संबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। कार्ड बनाने के लिए कोटेदारों एवं प्रधानो से सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कचारसे 20 जुलाई तक चलाये जा रहे इस पखवाडे के तहत कुल 1 लाख 13 हजार 743 लक्षित अंत्योदय परिवारों का कार्ड बनाया जायेगा। पखवाड़ा के दौरान ग्रामवार कैँम्प में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कोटेदार एवं प्रधानों के सहयोग से सफल संचालन किया जायेगा। आयुष्मान योजना की जिला क्रियान्वन ईकाई से डा नमिता सिंह, सुधीर अवस्थी के नेतृत्व में निरन्तर आरोग्य मित्र एवं आटोमैटिक्स टीम द्वारा चार से 20 जुलाई तक ग्रामवार कैंप लगाकर 113743 अंत्योदय परिवार के कार्ड बनाया जायेगा। पखवाड़े के दौरान अभी 1574 अंत्योदय कार्ड धारको को अयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिले के कुल 356483 अंत्योदय लाभार्थी में से अब तक 64163 परिवारों के कार्ड बनाये गये है। योजना के तहत जनपद में अंत्योदय के 886 सहित करीब 19 हजार 632 हजार मरीजो ने नि:शुल्क इलाज करवाया है।
कैंम्प पहुंचकर लाभार्थी बनवाये आयुष्मान कार्ड : सीएमओ डा राम जी वर्मा ने लक्षित अंत्योदय कार्ड धारक परिवार से अपील करते हुए कहा कि वह अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का कार्ड कैंप में पहुंचकर अनिवार्य रूप से बनवा लें। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्रो में देवा, रामसनेहीघाट, फतेहपुर, त्रिवेदीगंज, सिद्धौर, मथुरानगर, रामनगर, जाटा बरौली, सूरतगंज, बड़ागांव, टिकैतनगर, सतरिख, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, सहादतगंज, जहांगीराबाद, कोठी, जैदपुर, निजी चिकित्सालय में- 100 बेड हॉस्पिटल सिरौली गौसपुर, हिंद मेडिकल कालेज, मेयो मेडिकल कालेज, आस्था हास्पिटल, आहुजा नर्सिग होम, जैन नर्सिंग होम, कृष्णा मैटरनिटी हॉस्पिटल, रामसनेहीघाट में आकांक्षा नर्सिंग होम, शांति पॉलिक्लिनिक, श्री साई हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, द लिप्रोसि मिशन हॉस्पिटल, शेरवुड अस्पताल सहित कुल 34 अस्पताल और जनसेवा केंद्रों पर भी नि:शुल्क उपलब्ध है ।
पांच लाख तक का मुफ्त इलाज : आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी योजना में चुने गए सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में अपना 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।
आशा व आरोग्य मित्र को मिलेगी राशि: आशा या आरोग्य मित्र को लक्षित परिवार में किसी एक का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पांच रूपये और परिवार में एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर दस रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।