लखनऊ - विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा | इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में बृहस्पतिवार को आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ |
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. दिलीप भार्गव ने कहा कि दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है | यह अभियान इससे पहले भी चलाया गया है और आशा कार्यकर्ताओं ने इसे बखूबी निभाया है | अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस(आईएलआई) के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनानी है | इसके साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची भी बनेंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है |यह सारी सूचना एएनएम के माध्यम से प्रतिदिन ब्लॉक तक पहुंचानी है |
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिभूषण ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूरे जुलाई माह चलेगा | इस दौरान संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया और अन्य रोगों से बचने के बारे में समुदाय को बताया जाना है | दस्तक अभियान के दौरान अन्य गतिविधियों के साथ ही लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न होने देने के बारे में भी बताना है | बारिश के मौसम में जगह–जगह पानी इकट्ठा होता है | ऐसे में प्रयास करें कि जगह-जगह पानी न इकट्ठा हो| अगर कहीं पानी इकट्ठा है तो मोबिल ऑयल की बूंदें डाल दें | लोगों को जागरूक कर हम संचारी रोगों पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं |
ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार मौर्यने बताया कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें कि बुखार आने पर स्वयं से कोई इलाज न करें | निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं | जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है | इस दौरान तीन बैच में 120 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया |