लखनऊ - गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा सोमवार को लक्ष्मणपुरवा ठाकुर द्वारा मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |अस्पताल के महानिदेशक डा. महेश गोयल ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए | खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए | इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोग समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं | हमारा उद्देश्य ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है |
अस्पताल के प्रधानाचार्य डा. अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लगभग 75 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई | ब्लड, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रेशर की भी निशुल्क जांच की गई | इस मौके पर पंचकर्म विशेषज्ञ डा. अरविन्द सक्सेना, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मी सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डा. मैत्री बाजपेयी, एम डी मेडिसिन डा. एन. जयशीला, स्टाफ नर्स प्रियंका गौतम, भावना मिश्रा और अस्पताल के कर्मचारी धीरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे |