18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आज से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज



  • दूसरी डोज लगने के छह माह बाद लगवा सकेंगे प्रीकाशनरी डोज
  • कोविड संक्रमण से बचने के लिए समय से लगवा लें प्रीकाशनरी डोज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लखनऊ - कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही केंद्र सरकार ने प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगाए जाने का निर्णय लेने के बाद जनपद स्तर पर  टीकाकरण की तैयारी कर ली  है l शुक्रवार से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18-59 वर्ष आयु वाले लोगों को भी  प्रीकाशनरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी |  यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल का l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में करीब 45.11 लाख लोगों ने पहली तो लगभग 38.56  लाख लोगों ने दूसरी डोज भी  ले ली हैं l लगभग 2.42 लाख  लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है l कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन  लगवाना है। इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। लेकिन अब सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शुक्रवार से प्रीकाशनरी डोज  लगवाई जायेगी l वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना की गंभीरता को कम किया है |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम. के. सिंह ने बताया कि जिले में 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में लगभग 1.43 लाख बच्चों को पहली डोज और 84,590 बच्चों को दूसरी डोज लग चुकी है | वहीं  15 से 17  वर्ष के आयु वर्ग में लगभग 3.08 लाख किशोरों को पहली खुराक,लगभग  2.27 लाख को दूसरी डोज लग चुकी है |

18 से 44 के आयु वर्ग में करीब 26. 68 लाख  लोगों को पहली डोज, 22.72 लाख लोगों को दूसरी डोज और 22,797 लोगों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है |  45 से 60 साल के करीब 8  लाख लोगों को पहली डोज, 7.27 लाख लोगों को दूसरी डोज और 17,785 लोगों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है |  साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लगभ 4.46 लाख  लोगों को पहली डोज, लगभग 4.01 लाख लोगों को दूसरी डोज और लगभग 95,000 लोगों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसीलिये कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए हमें अपने स्तर से भी सतर्क रहना होगा | अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद को दूसरों से  अलग कर लें। इसके अलावा अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें , मास्क पहनें और वायरस से बचने के लिए दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें।