दस्तक अभियान के तहत आज से घर-घर जाकर क्षय रोगियों की होगी पहचान



लखनऊ - विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार से जनपद में दस्तक अभियान शुरू होने जा रहा है जो कि 31 जुलाई तक चलेगा | दस्तक अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर क्षय रोगियों की भीपहचानकरेंगी | यह जानकारी कार्यकारी जिला क्षय रोग अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.वी. सिंह ने दी | उन्होंने  बताया कि  स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे व्यक्तियों की पहचान करेंगे और उनकी सूची बनाएंगे  जिन्हें बुखार, खांसी या साँस लेने में दिक्कत है | इसके साथ ही वह कुपोषित बच्चों की भी सूची बनायेंगी |

डॉ. सिंह ने बताया कि चिन्हित किए गए क्षय रोगियों के बलगम की जांच कराई जाएगी और क्षय रोग की पुष्टि होने पर उनका इलाज शुरू किया जाएगा | यदि किसी व्यक्ति के परिवार में कोई क्षय रोगी है या पहले रहा हैऔर उसे खांसी या बुखार आ रहा हो तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर क्षय रोग की जांच और इलाज कराएं |  सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर क्षय रोग की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है |

क्षय रोग के लक्षण
- दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आना
- भूख न लगना
- वजन कम होना
 - सीने में दर्द रहना व खांसी में खून का आना
- बुखार रहना, रात में पसीना आना