नई दिल्ली(डेस्क) - भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 फाइनल में पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए थे। भारत ने दो गेंद शेष रहते ही 150 रन केवल पांच विकेट के नुकसान पर बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। भारत की इस साल एशिया कप में पाकिस्तान पर ये लगातार तीसरी जीत है।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई - पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है । पीएम ने ट्वीट कर लिखा- खेल के मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर। नतीजा वही - भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।