लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ से उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिकाओं एवं 545 नगर पंचायतों के अध्यक्षों, सदस्यों सहित कुल 13,800 जनप्रतिनिधियों के साथ 'विकसित उत्तर प्रदेश-2047' विषय पर वर्चुअल माध्यम से संवाद किया।
सीएम योगी सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और जनता तक सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत प्रतिनिधियों से भी जुड़े। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में पिछले साढ़े आठ सालों में हुए विकास का ब्यौरा दिया।इस दौरान सीएम योगी ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के विजन पर जोर दिया । उन्होंने कहा 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लाकार करना ही हम सब का साझा लक्ष्य है।