लखनऊ - भारत स्काउट्स और गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय जम्बूरी राजधानी लखनऊ में 23-29 नवंबर तक आयोजित होगा। देश-विदेश से 35,000+ स्काउट्स और गाइड्स इसमें भाग लेंगे। आज टेंट सिटी के भूमि पूजन के साथ शुभंकर और लोगो लॉन्च हुए।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे। इनमें उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी और भारत स्काउट गाइड यूपी के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
100 हेक्टेयर में फैली आधुनिक टेंट सिटी में 15 सेक्टर होंगे, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, भोजनालय, मनोरंजन और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था। यह आयोजन स्काउट्स और गाइड्स की परंपरा को नई पहचान देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत और हरित विकास का संदेश विश्व स्तर पर पहुंचाएगा।