पटना / नई दिल्ली - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। अब पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है, जिससे शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।
पहले चरण में मेट्रो सेवा न्यू आइएसबीटी से भूतनाथ रोड तक शुरू की गई है। ट्रायल रन पहले ही सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जिसमें सभी तकनीकी और सुरक्षा जांचें की गई थीं। इस मेट्रो में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम, ऊर्जा-कुशल ट्रेनें और यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक स्टेशन बनाए गए हैं।
मेट्रो स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, एलिवेटर, एस्केलेटर और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यह मेट्रो पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन से बनी है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। पटना मेट्रो की पहली ट्रेन में तीन बोगियां हैं, जिसमें 147 लोग बैठकर और 945 लोग खड़े होकर सफर कर सकते हैं। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए हर ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित की गई हैं।