नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नई दिल्ली के यशोभूमि में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम है, जो 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा।
आईएमसी 2025 का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जा रहा है। इस बार का विषय है "परिवर्तन के लिए नवाचार" (Innovate to Transform) जो डिजिटल तकनीक के ज़रिए समाज में बदलाव लाने में भारत की भूमिका को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 150 से अधिक देशों से करीब 1.5 लाख आगंतुक, 7,000 वैश्विक प्रतिनिधि और 400 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। इसमें 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर, ऑप्टिकल नेटवर्क और साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम जैसे उभरते क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 5जी/6जी, एआई, स्मार्ट मोबिलिटी, साइबर सुरक्षा, क्वांटम कंप्यूटिंग और हरित प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में 1,600 से ज़्यादा नए उपयोग-मामलों को 100 से ज़्यादा सत्रों और 800 से ज़्यादा वक्ताओं के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम भारत को तकनीकी नवाचार और डिजिटल परिवर्तन के वैश्विक मंच पर आगे लाने का एक बड़ा प्रयास है। इसके ज़रिए भारत की तकनीकी क्षमताओं और डिजिटल संप्रभुता को दुनिया के सामने रखा जाएगा। आईएमसी 2025 में जापान, यूनाइटेड किंगडम, रूस, कनाडा, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों के प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।