सीएम योगी 36वें क्षेत्रीय खेलकूद महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल



नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में हो रहे 36वें 'क्षेत्रीय खेलकूद महोत्सव-2025' कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विद्या भारती इस देश के अंदर भारत की परंपरा और संस्कृति के प्रति मौलिकता और आदर्श की भावना पैदा करने का काम कर रही है। यह आपका सौभाग्य है कि आपको विद्या भारती द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान से जुड़े महानुभावों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विद्या भारती, देश के अंदर भारत की परंपरा, संस्कृति और आदर्शों का भाव पैदा करने वाली, राष्ट्रीयता के भाव को जागृत करने वाली अग्रणी संस्था है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!