राज्यपाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं वियतनाम के विश्वविद्यालयों के मध्य समझौता



लखनऊ - राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में उत्तर प्रदेश के 09 विश्वविद्यालयों तथा वियतनाम में हो ची मिन्ह सिटी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस एवं ह्यूटेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, के मध्य विविध विषयों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। 

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह न केवल भारत-वियतनाम मैत्री संबंधों को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि छात्रों, शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा।