वाराणसी में अंकीबाई घमंडीराज गोवाणी ट्रस्ट की महिला तिरंगा पद यात्रा सम्पन्न



लखनऊ (डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुसार देश  हर घर तिरंगा अभियान के अनुसार 76वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है । इसी औचित्य से महिलाओं के सशक्तिकरण के संदेश को, संपूर्ण देश में पहुँचाने के लिए महिलाओं की पद यात्रा वाराणसी के राजेन्द्र प्रसाद घाट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी गेट तक निकाली गई । यह पद यात्रा डॉ. राजेन्द्र प्रसार घाट से प्रारम्भ होकर, देशबन्धु चितरंजन दास पार्क, गोदौलिया चौराहा / नंदी चौराहा, गोदौलिया अंबास फाटक चौक से गुजरते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वार क्रमांक- 04 (ज्ञानवापी द्वार) पर पहुँच कर समाप्त हुयी। अंकी बाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस पद यात्रा में लगभग 200 महिलाएँ 30 गणमान्य लोगों की उपस्थिति से यात्रा को श्रम स्वरूप प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम के आयोजक अंकीबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट के मुख्य अतिथि के रूप में' ट्रस्टी निदर्शना गोवाणी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस पदयात्रा तिरंगा के माध्यम से विविधता में एकता, महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भरता, उनमें नई उमंग जगाने का संदेश प्रदान किया गया।