समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को मेदांता से किया गया डिस्चार्ज



  • फेफड़ों में तकलीफ के चलते लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में भर्ती हुए थे
  • हृदय में समस्या के कारण मेदांता में उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व 74 वर्षीय विधायक मोहम्मद आजम खान को फेफड़ों के न्युमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में बुधवार 04 अगस्त को भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी। उन्हें इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया था जिसके बाद क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उन्हे रखा गया था।

मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ दिलीप दुबे ने अपनी क्रिटिकल केयर टीम की तरफ से आजम खान के स्वस्थ होने की कामना करते हुए बताया कि अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं उनकी तबियत में सुधार को देखते हुए उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।