गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित



लखनऊ - चिनहट  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मंगलवार को कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया |

इस अभियान का शुभारंभ गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चेयरमैन ई. महेश गोयल ने किया | उन्होंने बताया कि कोविड से बचने के लिए  टीकाकरण बहुत जरूरी है क्योंकि यही एकमात्र कारगरहथियार है | 12 साल की आयु के ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण जरूर कराना चाहिए | अस्पताल के सभी स्टाफ अपनी जिम्मेदारी को समझें और जो भी व्यक्ति अस्पताल में आयें उन्हें कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक करें | स्टाफ के लोग कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें, ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और घर-परिवार और समाज को भी सुरक्षित बनायें |

अस्पताल के प्रिंसिपल डा. अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड से बचाव के लिए मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोते रहें |

टीकाकरण शिविर के नोडल अधिकारी डा. अरविन्द सक्सेना ने बताया कि शिविर में 81 लोगों ने कोविड टीकाकरण कराया | इसमें 74 लोगों ने एहतियाती डोज और चार ने दूसरी डोज लगवाई | 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के दो बच्चों को कोर्बेवैक्स की पहली डोज और एक बच्चे को दूसरी डोज लगाई गई |