नई दिल्ली(डेस्क) - भारतीय नौसेना के नए सर्वेक्षण पोत इक्षक को आज कोच्चि स्थित नौसेना अड्डे पर आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप से सेवा में शामिल किया गया। इस पोत से नौसेना की स्वदेशी क्षमताओं में वद्धि होगी।
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने समारोह की अध्यक्षता की। कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा निर्मित इक्षक पोत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल की एक बड़ी सफलता है। इसके निर्माण में अस्सी प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है। अपनी श्रेणी का यह पहला पोत है जिसे दक्षिणी नौसेना कमान में तैनात किया जाएगा। यह पोत उन्नत हाइड्रोग्राफिक और समुद्र विज्ञान उपकरणों से सुसज्जित है, जिसमें मल्टी-बीम सोनार और अंडरवाटर वाहन शामिल हैं। इस पोत का मुख्य कार्य समुद्री यातायात में सुरक्षित नौवहन सुनिश्चित करने के लिए तटीय और गहरे पानी का सर्वेक्षण करना होगा। इक्षक का जलावतरण भारत के समुद्री सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और देश की विशाल समुद्री सीमाओं को चिन्हित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।