गोण्डा । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाना तथा सदस्यता विस्तार पर चर्चा करना रहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी एक मानवता-सेवी संस्था है, जो आपदा, दुर्घटना या आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को सोसायटी से जोड़ने का कार्य करें, ताकि समाज सेवा की भावना को और व्यापक रूप दिया जा सके। जिलाधिकारी ने सदस्यता अभियान को गति देने तथा विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों में रेड क्रॉस की गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा डॉ. अनिल तिवारी, सीएमएस जिला अस्पताल गोण्डा को सर्वसम्मति से रेड क्रॉस सोसायटी, गोण्डा का सचिव नामित किया गया। जिलाधिकारी ने नव-नामित सचिव को बधाई देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसायटी जिले में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगी तथा जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, सोसायटी के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के समस्त पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।