उत्तराखंड: आदि कैलाश यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड 36 हजार 5 सौ 26 श्रद्धालु



देहरादून - 30 मई से शुरू हुई इस वर्ष की आदि कैलाश यात्रा 30 नवंबर को सम्पन्न हो गई है। इस वर्ष पूरे यात्रा सीजन में रिकॉर्ड 36 हजार 526 यात्रियों ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए। वहीं, सेना की अनुमति के बाद 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को ओल्ड लिपुपास दर्रे से तिब्बत स्थित कैलाश पर्वत के दर्शनों का अवसर मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2023 में आदि कैलाश आगमन के बाद यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।

पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि 2022 में जहां मात्र 1 हजार 757 यात्री आदि कैलाश पहुंचे थे, वहीं 2023 में प्रधानमंत्री के दौरे के बाद यह संख्या डेढ़ माह में 10,057 और 2024 में 29 हजार 352 तक पहुंच गई। जबकि इस वर्ष यात्रियों की संख्या बढ़कर 36 हजार 526 हो गई। बारिश व बर्फबारी नहीं होने से यात्रा पूरे नवंबर महीने संचालित हुई। आर्य ने बताया कि बढ़ती आवाजाही से क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, होमस्टे और ट्रेवल सेक्टर में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।