उत्तराखंड: ‘‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’’ का आयोजन, 300 बौद्धिक दिव्यांगजन बच्चे हुए शामिल



देहरादून - विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु ‘‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 300 बौद्धिक दिव्यांगजन, बच्चे शामिल हुए।

जिलाधिकारी देहरादून, सविन बसंल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बच्चों के साथ ‘‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’’ में पैदल चलते हुए दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने दिव्यांगजन अधिकार, समावेशी शिक्षा, सुलभता तथा सामाजिक जागरूकता संबंधी संदेशों के साथ समाज को संवेदनशील बनाने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता है कि ऐसी आबादी को मुख्यधारा से जोड़ना है। दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना तथा उनके लिए सुलभ वातावरण तैयार करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।