नई दिल्ली - भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित किया है कि वह कठिन परिस्थितियों में पड़ोसी देशों के साथ खड़ी रहती है और हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऑपरेशन सागरबंधु के तहत श्रीलंका को सहायता पहुंचाने के प्रयासों में सेना ने एक और बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली कैंट स्थित इंजीनियर स्टोर्स डिपो से तीन सेट बेली ब्रिज कोलंबो भेजे गए हैं। जानकारी के अनुसार, इन पुलों के सभी कंपोनेंट्स को तैयार करने और ट्रकों में लोड करने के लिए 80 से अधिक ट्रकों को केवल 48 घंटे के भीतर मोबिलाइज़ किया गया।
ये पुल प्रभावित क्षेत्रों में निवासियों, राहत दलों और पुनर्वास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण संपर्क प्रदान करेंगे। जहां ज़रूरत होगी, वहां इनकी मदद से संपर्क तेजी से बहाल किया जा सकेगा।