लखनऊ - उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य के 91 हज़ार से अधिक बूथों पर एसआईआर का कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने अधिकारियों को एसआईआर कार्य पूरा करने में बीएलओ को पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रत्येक चरण की निरंतर निगरानी करने और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।