यूपी : कोडीन युक्त सिरप के अवैध भंडारण का खुलासा



नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोडीन युक्त कफ सिरप के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है। पुलिस और एफएसडीए की संयुक्त कार्रवाई में अवैध भंडारण और बिक्री का खुलासा हुआ है। प्रदेश सरकार ने आईजी स्तर पर एक एसआईटी गठित की है।

'नशा मुक्त उत्तर प्रदेश' अभियान के तहत प्रदेश के 28 जिलों में 128 दवा प्रतिष्ठानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई भी शामिल है। भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप जब्त किया गया है। इस अभियान के तहत वाराणसी में 38, अलीगढ़ में 16, कानपुर में 8, गाजियाबाद में 6, महाराजगंज में 4, लखनऊ में 4 और अन्य जिलों में 52 मुकदमें दर्ज हुए हैं। इस मामले में यूपी एसटीएफ द्वारा अब तक 20 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। 

अधिकारियों के मुताबिक अब तक इस सिरप से सूबे में किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि बिना सत्यापन के कोई जानकारी साझा न करें।