रेलवे टिकट आरक्षण के लिए इस्‍तेमाल किए जा रहे तीन करोड़ से अधिक संदिग्‍ध यूजर आईडी बंद : रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव



नई दिल्ली - मिली जानकारी के अनुसार रेलवे टिकट आरक्षण के लिए इस्‍तेमाल किए जा रहे तीन करोड़ से अधिक संदिग्‍ध यूजर आईडी खातों को इस वर्ष जनवरी महीने में बंद कर दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने लोकसभा में आज एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में कहा कि रेलवे की टिकट बुकिंग आरक्षण प्रणाली मजबूत और उन्‍नत साइबर सुरक्षा नियंत्रण से लैस सुरक्षित सूचना प्रौद्योगिकी मंच है।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि रेलवे ने आरक्षण प्रणाली की कार्य क्षमता को बढ़ाने और नियमित और तत्‍काल टिकटों की उपलब्‍धता में सुधार करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तत्‍काल टिकट बुकिंग में आधार आधारित ओटीपी सत्‍यापन गलत उपयोगकर्ता द्वारा किए जाने वाले इस्‍तेमाल को नियंत्रित करने और तत्‍काल बुकिंग की निष्‍पक्षता में सुधार करने के लिए चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि नई प्रणाली 322 रेलगाडियों में पहले से ही सक्रिय है। इस कारण कन्फर्म तत्‍काल टिकट की उपलब्‍धता की अवधि इन ट्रेनों में लगभग 65 प्रतिशत बढ़ चुकी है।