हापुड़ में "निवेश हापुड़ समिट 2025" का आयोजन, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया शुभारम्भ




हापुड़(डेस्क) - हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा "निवेश हापुड़ समिट 2025" का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने विधायक विजयपाल आढ़ती, धर्मेश तोमर और हरेंद्र तेवतिया के साथ किया। 

इस अवसर पर सुरेश खन्ना ने हापुड़ में कनेक्टिविटी और सुविधाओं की सराहना करते हुए उद्योगपतियों से अधिक निवेश की अपील की। हापुड़ में कई विकास योजनाएं चल रही हैं, जिनमें बाबूगढ़ में हरिपुर आवासीय योजना और गढ़मुक्तेश्वर में गंगा धाम योजना शामिल हैं। इसके साथ ही, आनंद विहार में 40 करोड़ रुपये की लागत से ऑडिटोरियम निर्माण का प्रस्ताव है। 

इस निवेश समिट में करीब 300 बिल्डरों और उद्यमियों को आमंत्रित किया गया था। दिल्ली, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में जमीनों के बढ़ते दामों को देखते हुए हापुड़ पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई उद्योगपतियों ने भाग लिया।