बाराबंकीः यूपी में आज से रबी मौसम की किसान पाठशाला की सीएम योगी ने की शुरुआत, किसानों को मिलेगी उन्नत खेती की जानकारी



बाराबंकी/लखनऊ -  यूपी के किसानों के लिए आज से खास पाठशाला की शुरुआत हुई, जिसमें प्रदेशभर के किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीकी , और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस पाठशाला का आयोजन प्रदेश सरकार 12 से 29 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जनपदों में कर रही है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बाराबंकी के पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के गांव से रबी मौसम की किसान पाठशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने किसानों से संवाद भी किया और प्रगतिशील किसानों का सम्मान एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक व स्वीकृति पत्र वितरित किए। 

इस दौरान कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री बलदेव सिंह भी मौजूद रहे।