उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट पर राज्य स्तरीय विचार मंथन का शुभारंभ



लखनऊ(डेस्क) - प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में आयोजित विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट पर राज्य स्तरीय विचार मंथन का शुभारंभ किया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और ड्रोन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से उत्तर प्रदेश विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण स्तम्भ बनेगा।