नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में मौजूद विभिन्न कमियों और अनियमितताओं को दूर करने के लिए एक नया कानून 'विकसित भारत-जी-राम-जी' पेश किया है। उत्तराखंड के गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस-2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि मनरेगा के तहत पहले 100 दिनों का रोजगार दिया जाता था, लेकिन नए कानून के तहत इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य में उत्पादित फलों, सब्जियों और औषधीय जड़ी-बूटियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधे उपलब्ध कराने के लिए मुक्तेश्वर में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक स्वच्छ पौध केंद्र स्थापित किया जाएगा।
इससे पहले श्री चौहान ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के किसानों से बातचीत की और कार्यक्रम स्थल पर उनके द्वारा लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया।