प्रधानमंत्री मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में होंगे शामिल



अहमदाबाद(डेस्क) - तीन दिन के गुजरात दौरे के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ पहुंच चुके हैं। वे राज्य के प्रभास पाटन में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में भाग लेंगे। यह पर्व सन 1026 में मंदिर पर हुए आक्रमण की 1000वीं वर्षगांठ और 1951 में स्वतंत्रता के बाद इसके जीर्णोद्धार की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में ओंकार जप में भाग लेंगे। प्रार्थना के बाद प्रभास पाटन के आकाश में एक मनमोहक ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कल शौर्य यात्रा में भाग लेंगे और सोमनाथ महादेव की पूजा करेंगे। इसके बाद वे सोमनाथ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर वे राजकोट जाकर जीवंत गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।