योग और सूर्य नमस्कार हमारे जीवन को उत्कृष्टता की ओर ले जाने का मार्ग है : मुख्यमंत्री डॉ यादव



भोपाल - स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस“ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल में विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया तथा कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सूर्य से समूची सृष्टि में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि योग और सूर्य नमस्कार हमारे जीवन को उत्कृष्टता की ओर ले जाने का मार्ग है।