इंडिया-जर्मनी CEO फोरम: उद्योगपतियों और शीर्ष व्यवसायियों ने लिया भाग



अहमदाबाद - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ अहमदाबाद में इंडिया-जर्मनी सीईओ फोरम में भाग लिया। 

इस अवसर पर दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपतियों और व्यवसायियों ने भाग लिया और व्यापार, निवेश तथा तकनीकी सहयोग को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज़ ने भारत-जर्मनी आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। 
इस दौरान पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जर्मनी के सहयोग से ये अपनी शक्ति को दिखाने का अवसर है।

वही यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स (Yashoda Medicity) की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोरा ने कहा कि जर्मन तकनीक और कौशल के साथ हमारा कार्यबल मिलकर आत्मनिर्भर भारत और भविष्य के भारत के लिए अच्छा प्रयास कर सकते हैं। साथ ही, आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा कि भारत और जर्मनी का सहयोग से बहुत अच्छे अवसर बने हैं। उन्होंने भारत में भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में व्यापार के लिए माहौल बहुत अच्छा है।