छोटे बच्चों के लिए सर्दियों में विशेष सावधानी जरूरी, विशेषज्ञों ने दी सलाह



नई दिल्ली - देश के कई हिस्सों में जारी भीषण शीत लहर का असर आम लोगों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में एम्स, दिल्ली के विशेषज्ञों ने विभिन्न क्लिनिकल स्थितियों में ठंड से बचाव और सही प्रबंधन को लेकर अहम जानकारियां साझा की है। विशेषज्ञों ने बताया कि अत्यधिक ठंड का असर खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों पर ज्यादा पड़ता है इसलिए किडनी, डायबिटीज़, फेफड़ों और हृदय रोगियों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, और क्या कहना हैं इन डॉक्टरों का आइये जानते हैं।

नवजात शिशु या एक साल से कम उम्र के बच्चों को ठंड में पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाने चाहिए। विशेष ध्यान दें कि बच्चे का सिर अच्छी तरह ढका हुआ हो। सर्दियों में सुबह और शाम के समय बच्चों को बाहर न ले जाएं, जबकि दिन के समय थोड़ी धूप में बाहर निकलना सुरक्षित है।
 
विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। खासकर किडनी की समस्या वाले लोगों को ब्लड प्रेशर के बढ़ने से विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।

 

डिसक्लेमर: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।