नई दिल्ली(डेस्क) - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में आयोजित ‘मध्यांचल उत्सव 2026’ का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्सव की स्मारिका का विमोचन किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। मध्यप्रदेश के कोने-कोने से आए युवा संगठित होकर दिल्ली में अध्ययन कर रहे हैं, यह प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है।
उन्होंने कहा कि इतने बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं से हुई भेंट ने उनकी दिल्ली यात्रा को सार्थक बना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के युवा अब केवल जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बनें। उन्होंने बताया कि निवेश-अनुकूल नीतियों के चलते मध्यप्रदेश देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शामिल है। औद्योगिक विस्तार से नए रोजगार अवसर सृजित हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, होटल एवं रेडीमेड गारमेंट जैसे क्षेत्रों में सब्सिडी और इंसेंटिव योजनाएं लागू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।