लखनऊ में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का समापन



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का समापन हुआ। तीन दिवसीय इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, और देशभर के विधानसभाओं के अध्यक्ष तथा विधान परिषदों के सभापतियों ने भाग लिया। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन के समापन सत्र में 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के विषय पर व्यापक चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'विकसित भारत' का लक्ष्य केवल केंद्र सरकार का नहीं, बल्कि हर राज्य की भी साझा जिम्मेदारी है। सम्मेलन में 300 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और भारत के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ, और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न समितियाँ गठित की गईं। 
 
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 37-38 घंटे तक चली चर्चा के बाद, इन लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए मंत्रिमंडल स्तर पर योजनाएँ बनाई गईं। यह सम्मेलन न केवल भारत के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, बल्कि इसने 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत मार्ग प्रशस्त किया।