राष्ट्रीय पोषण माह के तहत काकोरी ब्लॉक में कन्वर्जन्स बैठक हुई आयोजित



लखनऊ - राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बुधवार को काकोरी ब्लॉक सभागार में कन्वर्जन्स बैठक आयोजित हुई | इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव ने की | ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि हर साल सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है | इस अभियान के माध्यम से नवजात, बाल, गर्भवती, धात्री एवं किशोरी स्वास्थ्य एवं पोषण पर समुदाय को जागरूक किया जाता है | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा  बहुयों की इसमें अहम भूमिका है | इसके साथ ही समुदाय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पोषण चौपाल, पोषण रैली समेत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं |

कुपोषण के विरुद्ध हमें युद्धस्तर पर काम करना है | कुपोषण एक चक्र के समान है | किशोरी ही भविष्य में माँ बनती है और यदि माँ  कुपोषित है तो जन्म लेने वाला बच्चा भी कुपोषित ही होगा | इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को समुदाय में यह संदेश घर-घर पहुँचाने की जरूरत है कि चाहे बच्चा हो, किशोरी हो, गर्भवती या धात्री सभी को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का ही सेवन करना चाहिए |

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, पंचायत शिक्षा एवं अन्य सभी विभागों के सहयोग से ही सफल हो सकता है | सभी विभागों को कुपोषण को खत्म करने की मुहिम में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए |

इस अवसर पर  खंड विकास अधिकारी रवींद्र मिश्रा ने कहा कि  स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी  समुदाय में बच्चे को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान, 6 माह तक केवल स्तनपान और 6 माह के बाद ऊपरी आहार शुरू करने के संदेश दें |

इस मौके पर एडीओ पंचायत, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  अधीक्षक डा. दिलीप कुमार भार्गव, खंड शिक्षा  अधिकारी राम मूर्ति, बाल विकास परियोजना अधिकारी पारुल शुक्ला सभी सुपरवाइजर, सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।