जयपुर की महापौर Somya Gurjar को गहलोत सरकार ने किया बर्खास्त



जयपुर (डेस्क) -  राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर बर्खास्त कर दिया है। स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी आदेश में भाजपा के बोर्ड में चुनी गई महापौर गुर्जर को पद से बर्खास्त करने के साथ ही अगले 6 साल तक उनके चुनाव लड़ने पर रोक  भी लगा दी गई है।

सर्वोच्च न्यायालय में 23 सितंबर को गुर्जर के निलंबन से जुड़े मामले की सुनवाई हुई थी। न्यायालय ने दो दिन बाद कार्रवाई करने का समय दिया था। शनिवार और रविवार को दो दिन अवकाश के बाद गुर्जर को बर्खास्त कर दिया गया।सौम्या गुर्जर आरएसएस से जुड़े नेता राजाराम गुर्जर की पत्नी है।