लखनऊ - विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम को लेकर शनिवार को डेंगू की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र सचिवालय कालोनी मुंशी पुलिया का निरीक्षण किया गया | निरीक्षण संचारी रोग के निदेशक ए.के.सिंह, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लखनऊ मण्डल के अपर निदेशक लखनऊ डा. जी.एस.बाजपेयी, संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा. बिमल बैसवार और जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव द्वारा किया गया |
निदेशक ए.के.सिंह ने जागरूकता गतिविधियों को अधिक से अधिक स्थानों पर कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को मच्छरजनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए ताकि वह स्वयं ही मच्छरजनित परिस्थितियाँ न उत्पन्न करने के लिए प्रयास करें |
अपर निदेशक लखनऊ डा. जी.एस.बाजपेयी ने कहा कि इस अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है। यदिबुखार, खांसी, अतिसार, नाक बहना, ठंड लगना, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत आदि कोई भी लक्षण दिखाई दें तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं | सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार की जांच और इलाज निःशुल्क उपलब्ध है | डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा जांच ही कराएं |
नोडल अधिकारी ने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियाँ बरतें | फुल आस्तीन के कपड़े पहने | मच्छररोधी क्रीम लगायेँ या मच्छररोधी अगरबत्ती का उपयोग करें, घर और दरवाजों पर जाली लगाएं | टूटे फूटे बर्तन, फ्रिज की ट्रे, गमलों की प्लेटों, नारियल के खोल, पुराने टायर में पानी न इकट्ठा होने दें | हर सप्ताह कूलर को अच्छे से धोकर और पोंछकर ही उपयोग में लाएं |
शुक्रवार से दस्तक अभियान शुरू हो गया है जो कि 21 अक्टूबर तक चलेगा | इस दौरान आशा और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जा रही हैं | यदि परिवार के सदस्य को बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत है तो इसकी जानकारी उन्हें जरूर दें | इसके अलावा यदि वह घर में मच्छरों के सोर्स रिडक्शन के लिए गतिविधि कर रही हैं तो उनका सहयोग करें |
जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि बुखार आने पर परिवार के अन्य स्वस्थ सदस्यों से दूरी बनाएं | इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान दें | बर्फ, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक आदि के सेवन से बचें | मौसमी फलों और विटामिन सी युक्त खाद्यपदार्थों को अपने भोजन में शामिल करें| यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं | घर का ताजा बना संतुलित एवं पौष्टिक आहार का ही सेवन करें | बाहर के जंक फूड, तली भुनी चीजों और कटे हुए फलों के सेवन से बचें | इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पानी खूब पीयें | यदि बुखार है तो तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें ताकि शरीर में पानी की कमी न होने पाए | इसके अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें | इस अवसर पर गोदरेज एवं फैमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना की सिविकएक्शन टीम द्वारा रमन जयसवाल के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
इस मौके पर डिवीजनल सर्विलांस अधिकारी डा. शैलेष परिहार, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक संजय यादव, एम्बेड समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी, मलेरिया निरीक्षक अविनाष श्रीवास्तव, शालिनी हेमलता लोहनी आदि उपस्थित रहे।