गोण्डा में बेकाबू कार ने स्कूल जा रहे बच्चों मासूम बच्चों को रौंदा



गोण्डा - उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे चार मासूमों को रौंदा दिया है । हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे बच्चों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ राजमार्ग पर चौरी चौराहे के निकट तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे 4 बच्चों को रौंद दिया, जिसमें से 3 मासूमों की मौत हो गई। यह कार काली कलर की DL नंबर की बताई जा रही। गाड़ी लखनऊ की तरफ फरार हो गई है।

करनैलगंज क्षेत्र के चौरी के मजरा सूबेदार पुरवा निवासी विजय शुक्ला की तीन पुत्रीयां शिवांशी 14 वर्ष, शिवांजलि (11), तनवी (7) के साथ रामसागर का 10 साल का बेटा सत्यम पैदल ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरी में पढ़ने जा रहे थे। चारों बच्चे चौरी चौराहे के समीप प्लांट के पास पहुंचे ही थे कि उसी बीच एक अज्ञात वाहन कि चपेट में आकर शिवांजली, तनवी और सत्यम कि मौत हो गई।