शहरी परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित



लखनऊ - मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पॉपुलेशन सर्विस इन्टरनेशनल (PSI)-इंडिया  के सहयोग से शुक्रवार को शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन  कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई | बैठक की अध्यक्षता परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. बिमल बैसवार ने की |

नोडल अधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम के अनुसार ही काम करें, उसे समय से अपडेट करें  और इसके बारे में समय-समय पर आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित करते रहें ताकि कार्यक्रम सुचारु रूप से चल सके | शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन ने कहा कि सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक स्टाफ नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा सभी को परिवार नियोजन के नए साधनों का प्रशिक्षण कराया जाएगा |

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा कि सभी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया जाएगा कि वह 31 अक्टूबर तक शहरी स्वास्थ्य इंडेक्स रजिस्टर आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराएं |

इस मौके  पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पुरुष एवं महिला नसबंदी की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं | शहरी क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाए कि वो महिला एवं पुरुष लाभार्थियों को सिविल अस्पताल में लेकर जायेँ |  

शहरी स्वास्थ्य समन्वयक संजय मिश्रा ने कहा कि नए शहरी स्वास्थ्य इंडेक्स रजिस्टर छप चुके हैं और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाये जा चुके हैं | इस मौके पर जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक शशि यादव, पीएसआई-इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |